मुरैना अम्बाह क्षेत्र की जनता की मांग बीजेपी की बिट्टी राजेश खटीक की होगी शानदार जीत उपचुनाव में जनता जोर शोर से है तैयार

मुरैना जिले की अंबाह विधानसभा क्षेत्र क्र. 08 से यदि वर्तमान जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 1 की सदस्या श्रीमती बिट्टी राजेश खटीक को भाजपा विधानसभा प्रत्याशी घोषित करती है तो अपार जनसमर्थन के साथ भाजपा जीत दर्ज कर सकती है।


जिला पंचायत सदस्या श्रीमती बिट्टी राजेश खटीक ने अपनी दावेदारी मजबूत करने की लामबंदी शुरू कर दी है और उनको अपार जनसमर्थन भी मिल रहा है तथा पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों ने भी अपना समर्थन देने पर सहमति दी है।


विट्टी-खटीक सबसे ठीक