गोहद
कोंग्रेस पार्टी के 35 वर्सो से सक्रिय रहने बाले गोहद छेत्र के चंद्रारा गांव के निवासी जो कि कोंग्रेस पार्टी के लिए अपनी जी जान लगाने बाले महेश मधुरिया जो कि कभी चुनाव लड़ना नही चाहते पर गोहद की जनता सारी पंचायत उनको चुनाव में खड़े होने की अपील कर रही है पर क्यो कर रही है इसका जबाब गोहद की जनता से पूछा गया तो वहां के लोगो का कहना यह था कि हमारे क्षेत्र से कोई नया चेहरा उतरेगा तो वह सिर्फ महेश मधुरिया होगा फिर हमारे रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आप महेश मधुरिया को को क्यों चुन रहे हो तो वहां की जनता कह रही है कि अब तो हम किसी नए व्यक्ति को देंगे वोट कोंग्रेस पार्टी महेश मधुरिया को अगर चुनाव में उतारती है तो वहाँ की जनता भी उनके साथ खड़ी हुई है