पानी की समस्या देखने रात्री में निकले पूर्व मंत्री जी
12 बजे पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जी कलेक्टर कमिश्नर एव पीएचई के आला अधिकारियों के साथ हजीरा, चारशहर का नाका,इंद्रानगर,मेवाती मोहल्ला आदि क्षेत्रों में भ्रमड़ किया और पानी की समस्या की वास्तविक स्थिति देखी कई जगज देखनी में आया कि पानी पाईप से 6 फिट की ऊँचाई तक बिना पम्प के पहुंच रहा था तो कुछ जगह पानी की शिकायत मिली जिस पर मंत्री जी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में पानी की किल्लत नही होनी चाहिए अगर जो व्यक्ति जवाब देह होगा उसके खिलाए कार्यवाही होगी क्यो की इस भीषण गर्मी में अगर पिनो को स्वक्ष पानी नही मिलेगा तो आमजन क्या करेगा !