गोहद बिधानसभा से कोंग्रेस पार्टी के महेश मधुरिया हो सकते है प्रत्याशी

कोंग्रेस पार्टी के ईमानदार कर्मठ योग एव शिक्षित व्यक्ति महेश मधुरिया जो कि 35 बर्षो से कोंग्रेस पार्टी में रहकर समाज सेवा का निरंतर कार्य करते आ रहे है गोहद विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13 जिला भिंड के उपचुनाव में सुरक्षित सीट निकालने बाले महेश मधुरिया प्रवल दावेदार माने जा रहे है कोंग्रेस पार्टी अगर इनको टिकट गोहद 13 विधानसभा से इनको प्रत्यासी नियुक्त करती है तो सीट निकलना बिल्कुल निश्चित माना जा रहा है गोहद की जनता का कहना है कि कोई नया चेहरा अगर सामने आये तो महेश मधुरिया ही आये कई बर्षो से मधुरिया ने कोंग्रेस पार्टी का दामन थामा हुया ओर पार्टी के लिए हमेसा कुछ नया करना उनकी फितरत में गोहद क्षेत्र में लोगो मे बीच जाकर लोगो की समस्या का समाधान कराते रहे है और गरीब मजदूर लोगो के लिए भी रात उनके साथ खड़े रहने बाले महेश मधुरिया है पार्टी अगर इनको गोहद 13 विधानसभा से टिकट देती है तो कोंग्रेस पार्टी की बम्पर जीत होगी