भितरवार..
पुलिस के जवानों ने की युवक के साथ बेरहमी से मारपीट।
ग्वालियर शिवपुरी सीमा पर बनाए गए बनियानी चैक पोस्ट पर निकलने को लेकर हुआ विवाद।
सूरज लोहपीटा की पुलिस ने लाठी डंडो से की वेरहमी से मारपीट
भितरवार के लोपीटा समाज में भारी आक्रोश पुलिस थाने को घेरा लगाया जाम
तहसीलदार श्री कुलदीप दुबे, एसडीओपी श्री शैलेंद्र सिंह जादौन, टीआई श्री केडी कुशवाह के आश्वासन और एफआईआर के बाद माने लोग घायल सूरज को समुदायक स्वास्थ्य केंद्र से प्रथम उपचार के बाद किया जिला अस्पता ल रेफर।