ग्वालियर
कोरोना जैसी महामारी से देश जूझ रहा है और देश मे हमारे सभी सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते हुए ड्यूटी पूरी तरह से निभा रहे ओर आज ग्वालियर की महिला नेत्री किरण खेनवार सिन्धिया समर्थक द्वारा ग्वालियर के सफाई कर्मचारियो के पास जाकर पुष्पो से उनका अभिवादन किया और हाइजीन किट वितरित की ओर उनको हाइजीन किट के बारे में समजाया ओर कोरोना सक्रमण से बचने के उपाय बताए