गवालियर
दूध की टंकी में छुपाकर ले जा रहे 17 लाख, फूलबाग चैकिंग में पकड़ें
पुलिस चेकिंग के दौरान बाइक सवार 2 युवकों से 17 लाख रुपये जब्त।रविन्द्र और देवराज गुर्जर नाम के युवकों से जब्त हुए रुपये। फूलबाग चेकिंग पॉइंट पर पुलिस ने किये पैसे जब्त। दोनों युवक दूध के डिब्बे और सब्जी के थैले में रखे थे पैसे।पड़ाव थाना पुलिस की कार्यवाई,
मामले को जांच में लिया।
ग्वालियर पड़ाव पुलिस ने पकड़े 17 लाख रुपये