ग्वालियर मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुया खूनी संघर्ष पड़े पूरी खबर

ग्वालियर के रहने वाले एक परिवार में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। मुरार थाना क्षेत्र के निबुआ पूरा इलाके में रहने वाले मृतक रवि कडेरे का जमीन की लेकर विवाद परिवार के ही भाइयों से हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों और से जमकर लाठी और पत्थर चले और इस खूनी संघर्ष में मौके पर ही रवि की मौत हो गई। मौके पर पहुंची थाना मुरार पुलिस ने मृतक के शव और घायलों को अस्पताल पहुंचाया पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से एफ आई आर दर्ज करने की बात कही है। और पूरी घटना को जांच में ले लिया है। जिसकी विवेचना की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।