ग्वालियर मुरार काशीपुरा निवासी रिंकू कांकर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान का किया पालन ओर कुछ अधबुध किया पड़े पूरी खबर

ग्वालियर



प्रधानमंत्री के आव्हान पर देश रोशन से नहाया लोगो ने दिखाई कोरोनो के खिलाफ एकजुटता की ताकत 


ग्वालियर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोनो के खिलाफ एक जुट होने ओर दीपक जलाकर सकारात्मक ऊर्जा फैलाने के आव्हान का आज देश मे खासा असर ग्वालियर के मुरार क्षेत्र के  काशीपुरा में रिंकू कांकर द्वारा मोहल्ले में गेट लगाकर सेकड़ो की तादाद में दीपक जलाकर लोगो को जागरूक किया और जनता से अपील की अगर कोरोनो को जड़ से खत्म करना है तो मोदी जी के आदेशो का पालन करे और वह जो बोलते है उनकी बात को नजरअंदाज न करते हुए उनका आदर सम्मान करें और जो मोदी जी कहेंगे वही हम करेंगे यह बात मुरार काशीपुरा में रहने बाले निवासी रिंकू कांकर ने कही 


- वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जैसे दिखने बाले मुरार काशीपुरा निवासी महेश मुदगल जी ने भी कहा जैसा कि देश के प्रधानमंत्री मंत्री मोदी जी ने कहा कि 5 अप्रैल रविवार शाम 9 बजकर 9 मिनट तक दीपक की अपील की थी उसका हम पूर्ण तरीके से उसका पालन हम कर रहे है और उन्होंने कहा कि जनता से अपील है कि वह अपने घर मे रहे और स्वस्थ रहे कोरोनो जैसी महामारी से लड़ने के लिए मोदी जी के आदेशो का हम पालन करे