ग्वालियर में भीषड आग

ग्वालियर


भीषण अग्नि हादसा।


एमके एलेक्जर सिटी सोसायटी मै लगी आग।


सोसायटी के एफ टावर में लगी आग,,,80 से अधिक परिवार फसे।


फायर हमला पहुंचा मौके पर आग बुझाने का प्रयास जारी।


बिल्डिंग के बेसमेंट में लगी आग,,,, सोसाइटी का फायर सिस्टम हुआ फेल।


सोसाइटी के लोग दहशत में हाइड्रोलिक गाड़ी के जरिए मुझे मालाओं से लोगों को उतारा जा रहा है।


फ्लैटों के अंदर बड़ी संख्या में लोगों के बेहोश होने की भी सूचना।


सोसाइटी के लोगों में भारी आक्रोश।


भीड़ को देखते हुए पुलिस कर रही है लगातार अनाउंस।


सोशल डिस्टेंसिंग की भी उड़ी धज्जियां।


अभी तक 10 गाड़ियां आग बुझाने का कर चुकी है प्रयास।


कलेक्ट्रेट के पास सरोल थाना क्षेत्र की घटना।