ग्वालियर
लॉक डाउन का पालन कराने के लिए ग्वालियर पुलिस ने अब सख्ती के साथ काम लेना शुरू कर दिया,, शहर की चुंगी और नाकों पर पहरा कड़ा कर दिया गया है। बाहर से किसी भी आने वाले व्यक्ति को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। और गली मोहल्लों मैं भीड़ जमा करने वाले लोगों पर भी ड्रोन की मदद से निगरानी भी रखी जा रही है। और उनसे अपील की जा रही है,कि लॉक डाउन का पालन करें,, ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन का कहना है, कि हमारे जवान चैलेंज के साथ 14 से 15 घंटे की ड्यूटी मेहनत और लगन से कर रहे हैं, लॉक डाउन का पालन कराने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों पर सख्ती की गई है, 2 दिन के अंदर लगभग हजार से ज्यादा लोगों का चालन भी किया गया है। जो लोग लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे,, अब उनकी गाड़ियां भी जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक धन्यवाद देते हुए कहां कि हमें ग्वालियर की जनता का सहयोग मिल रहा है मीडिया डॉक्टर और समाजसेवियों का भी सहयोग पूरी तरह से मिल रहा है।