ग्वालियर हजीरा पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

  पुलिस थाना हजीरा जिला ग्वालियर ने मुर्गा व नारू गैंग का एक और सदस्य  शातिर चोर व नकबजन देवेश सिकरवार उर्फ चूहा  को  गिरफ्तार   किया  व सोने चांदी के जेबर बरामद किए  दिनांक 17/4/20 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री नवनीत भसीन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर मध्य श्री पंकज पांडेय व नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा ग्वालियर श्री रवि भदौरिया के निर्देशन  व  पुलिस थाना हजीरा ग्वालियर टी आई आलोक परिहार के नेतृत्व मेंमुर्गा व नारू चोर गेंग का साथी देवेश सिकरवार उर्फ चूहा पुत्र शिवचरन सिंह उम्र 19वर्ष निवासी नई रेशम मील प्रगति नगर ग्वालियर को उसके घर से  गिरफ्तार किया व योगेश कौरव निवासी माँ वैष्णव पुरम कॉलोनी ग्वालियर के मकान से चोरी किया सोने चांदी के जेबर बरामद किये ।देवेश उर्फ चूहा ने मुर्गा कोरी उर्फ विकाश कोरी निवासी रेशम मील ,नारू उर्फ नरेंद्र कोरी निवासी रसूलाबाद बॉबी कुशवाह निवासी चंदनपुरा  व विनोद राठौर निवासी माँ वैष्णव पुरम कॉलोनी ग्वालियर ने मिलकर चोरों की गैंग बनाकर माँ वैष्णव पुरम कॉलोनी ग्वालियर में कई चोरी  की थी । सभी चोर विनोद राठौर के मकान माँ वैष्णव पुरम कॉलोनी ग्वालियर में   रहते थे । कोर्ट ने चोर देवेश उर्फ चूहा को जेल ग्वालियर भेजा । मुर्गा ,नारु व विनोद राठौर भी जेल पहिले ही भेजे जा चुके हैं ।अब पूरी चोर नकबजन गैंग जेल में है इससे हजीरा क्षेत्र की जनता ने चोरों के आतंक से राहत की सांस ली है ।                पुलिस थाना हजीरा की टीम - टी आई आलोक परिहार एस आई नरेंद्र छिकारा ,प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान आरक्षक लेखराज गुर्जर व जितेंद्र जादौन की मुख्य भूमिका रही ।