ग्वालियर।समस्त दानदाता जो इस कठिन समय मे मानवता के अग्रदूत बन लोगों की मदद कर रहे हैं उनसे सादर अनुरोध है:
- हमें जल्द से जल्द पके भोजन की व्यवस्था को खत्म करना है क्योंकि इसमें कोरोना के ख़िलाफ़ हमारी लड़ाई कमज़ोर हो रही है. कोई social distancing protocol सुनिश्चहित नहीं हो पा रही है. अच्छे विचारधारा के बावजूद मौजूदा व्यवस्था कही ना कही अपने प्राथमिक लक्ष्य के विपरीत है।
- बहुत से लोग कच्चा राशन का वितरण भी कर रहे हैं अपने सुविधा और choice के स्थान पर. इसमे अनुरोध है की ज़िला प्रशासन ने planning की है हमें शहर के 26 hot spot जहाँ अधिकांश जरूरतमंद लोग निवासरत है को यदि 10 दिवस का राशन मिल जाए तो वो 10 दिन नहीं निकलेंगे और वहाँ हमें पका खाना नहीं पहुँचाना पड़ेगा. प्रशासन ने ऐसे 8 स्थानो पर पर्याप्त राशन पहुँचा दिया है.
- यदि कच्चा राशन बाटने वाली संस्थाएँ या लोग ज़िला प्रशासन के माध्यम से वितरण करे तो हम समस्त ज़रूररत मंद लोगों और क्षेत्रों को एक-एक कर saturate कर देंगे और वहाँ पका खाना लेकर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. इसमें वितरण कर्ता स्वयं सेवक और लोग भी सुरक्षित रहेंगे।
- अभी हो ये रहा है की एक ही स्थान पर प्रशासन और अन्य लोग भी बाट रहें है.
- इस प्रकार कही बार-बार राशन बँट रहा और कही कुछ भी नहीं.
अतः कच्चे राशन का वितरण ऐसे ना करें
कच्चे राशन के सहयोग हेतु आप श्री नरवरिया महिला बाल विकास के नम्बर पर सूचित करें
+91 93011 16307