ग्वालियर
अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा हुआ बरामद।
किला गेट के पास गोसपुरा में ज्ञान वर्मा के घर से मिला जखीरा
लगभग 50 लाख रुपये कीमत की तीन कमरों से शराब हुई बरामद।
बोटलिंग की भी जताई पुलिस ने संभावना।
आरोपी ज्ञान वर्मा को भी लिया गया हिरासत में।
मुखविर की सूचना पर हुई कार्रवाई।
हजीरा थाना पुलिस की कार्यवाही।