देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सोलंकी ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
शाजापुर
देवास शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया जहा आइसोलेशन वार्ड संक्रामक रोग कक्ष तक पहुंचकर चिकित्सालय के अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश। वही सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने सांसद निधि से 10 लाख रुपए की तत्काल स्वीकृति प्रदान की जिससे अस्पताल में बेड एवं आवश्यक सुविधाओं के खरीदने के लिए । इसके पूर्व जिला अधिकारियों के साथ जिलाधीश कार्यालय में बैठकर भी आवश्यक विचार-विमर्श किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश पूरे जिले के लिए सांसद महोदय ने दिए। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक अरुण भीमावद, कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत एसपी पंकज श्रीवास्तव, सीएमएचओ प्रकाश फुलंब्रीकर उपस्थित रहे।