ग्वालियर
-गोला का मंदिर चौराहे पर राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मिर्ची बाबा ने लगाया चक्काजाम
- काफी संख्या में साधु संत एकत्रित होकर उतरे सड़को पर
-साधु संतों का कहना गोले का मंदिर गोशाला से 200 गाय गायव कैसे हुई एव आये दिन गायो की मौत क्यो हो रही है
- केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि अगर गऊ माता को राष्ट्रीय पशु घोसित नही किया गया तो सारे देश व प्रदेश के साधु संत सड़को पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे
- कई घंटों बाद नगर नगर निगम आयुक्त एव एडीएम ने मौके पर पहुचकर साधु संतों की मांगो को सुना और आस्वासन दिया कि आपकी जो भी मांग है हम पूरी करेंगे उसके बाद सभी साधु संत चक्काजाम से हट गए
- भारी संख्या में पुलिस बल मोके पर मौजूद था