ग्वालियर पूर्व मंत्री इमरती देवी के झाँसी रोड़ स्थित बंगले मे शार्ट सर्किट से लगी आग।
ग्वालियर -मध्यप्रदेश में सियासत को लेकर चल रही रस्साकसी के बीच ग्वालियर में सिंधिया के साथ जाने वाली पूर्व मंत्री इमरती देवी के बंगले में अचानक आग लग गई बताया जाता है यह अग्निकांड बिजली के शार्ट सर्किट से हुआ है फायर कर्मियों ने तुरंत कार्यवाही कर आग बड़ने से पहले ही उसपर काबू पा लिया।
ग्वालियर के झांसी रोड पर स्थित है पूर्व मंत्री इमारती देवी का सरकारी बंगला इस सरकारी बंगले में आग लगने की खबर से सनसनी फैल गई आग का कारण शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है । बंगले में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने आनन फानन फायर ब्रिगेड को खबर दी फायर कर्मियों ने आकर फायर ब्रिगेड के टैंकर वाहन से पानी फेककर आग पर काबू किया।
गौरतलब है कि सिंधिया के समर्थन में बागी घोषित की गई मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री इमरती देवी इन दिनों बेंगलुरु में है और उनका झांसी रोड स्थित बंगला नंबर 44 ए खाली पड़ा हुआ है ।वहां सिर्फ एक सुरक्षा गार्ड और कुछ कर्मचारी मौजूद है जो बंगले की देखरेख करते है|