ग्वालियर
एक तरफ कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉक डाउन है तो दूसरी ओर समाज का एक तबका ऐसा भी है जो रोज कमाता और रोज खाता है।लॉक डाउन ने जहा इनका रोजगार छीना है तो इन परिवारों के बीच भूख एक विकराल समस्या बन गयी है।इन लोगो के इस हाल पर इनके बीच स्वामी वेराज्ञानंद महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा भी बस्तियो में जाकर सामग्री वितरण की दूरदराज क्षेत्रो से रोजगार की तलाश में ग्वालियर आये ये झुग्गी झोपड़ी निवासी वो लोग है जो कई वर्षों से यहाँ जीवन यापन कर रहे है।आज इनके सामने रोजी रोटी का संकट है।लॉक डाउन के चलते काम मिलना बंद है ,,,मजदूरी पर संकट है।इन लोगो की खुशी तब बढ़ गयी जब मिर्ची बाबा इनके पास पहुचकर गरीब लोग जो परेसान है उनको मिर्ची बाबा ने दाल चावल एव आटे के पैकेट दिए