ग्वालियर के जलालपुर गांव में अवैध कच्ची शराब की भट्टी चलाए जाने की सूचना मिलने पर थाना हजीरा और थाना पुरानी छावनी के बल को लेकर सीएसपी महाराजपुरा रवि भदोरिया द्वारा दबिश दी गई शराब भट्टी जो खेतों में रेलवे लाइन के किनारे बनाई गई थी उन पर अनेक ड्रम कच्चा लहान जो शराब बनाने में प्रयुक्त होता है नष्ट किया गया एवं एक आरोपी बल्लू लोधी को तकरीबन 70 लीटर शराब के कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया अवैध व्यापार में शामिल अन्य आरोपी देवेंद्र लोधी एवं जग्गू लोधी फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है थाना पुरानी छावनी में अपराध पंजीबद्ध विवेचना की जा रही गांव के समीप स्थित कंजरो केटर प्रों के पास के जंगल में भी कच्ची भट्टियो को नष्ट किया गया वर्तमान में कोरोना जैसी महामारी के कारण शराब दुकानें एवं ठेके बंद होने के कारण जगत दो-चार दिन में ही यह अवैध शराब अवैध कच्ची शराब का कारोबार फल फूल रहा था जिसे आज पुलिस द्वारा कार्यवाही करके खत्म किया गया
ग्वालियर में बन रही कच्ची शराब को पुलिस ने किया नष्ठ पड़े पूरी खबर