ग्वालियर
सिंधिया जी की टीम एव मंत्रियो की बात
बीजेपी की सरकार जो कि 13 साल से मध्यप्रदेश में रही अब बर्तमान में कोंग्रेस की सरकार है एमपी में उसके मुखिया मुख्यमंत्री कमलनाथ है पर अगर ग्वालियर चम्बल अंचल की बात की जाए तो सिंधिया गड है बिल्कुल है और यहां की जनता महाराज सिंधिया जी के लिए अपनी जान कुर्वान करने के लिए खड़ी है इसी कड़ी में अगर महाराज के मंत्री प्रद्युमन सिंह जी ओर इमरती देवी मंत्री जी एव्म विद्यायक जो कि सिंधिया खेमे के है चम्बल अंचल में तबी बनी है सरकार हम ग्वालियर की बात करते है मुरार विधानसभा 16 पूर्व के विधायक जो कि हमेसा गरीवों एव्म सब के लिए खड़े रहने बाले मुन्नालाल गोयल ने मुरार का नक्सा बदल दिया जो की बीजेपी के केंद्रीय मंत्री ने नही किया वह कार्य सिंधिया जी की टीम कर रही है ओर जो नाला हुया करता था उसको तो विधायक मुन्नालाल ने नाला तो छोड़ो उसको एक अलग रूप दे दिया जो केंद्रीय मंत्री मुरार के निवासी उन्होंने कुछ नही किया जो कार्य विधायक निरन्तर कर रहे है जनता का कहना है कि अगर सिंधिया जी को अगर अलग रखा तो गुटवाजी तो गयी महाराज सिंधिया जी के लिए हर युवा सड़को पर उतरेगा ओर युवाओ का कहना है कि सिंधिया जी खुद मध्यप्रदेश की सरकार अपने आप चलाने की हिम्मत रखते है क्यो की चम्बल अंचल एवम ओर भी मध्यप्रदेश के जिले के लोगो का कहना है कि महाराज तो महाराज है यह तो सब कठपुतली है
जय माई की चिंता काहे की
जय महाकाल
🙏🏻