कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की
कमाण्ड कंट्रोल रूम में बढ़ाई जायेंगी चिकित्सकों की टीमें
ग्वालियर।नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने हेतु जिले में किए जा रहे कार्यों की कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने समीक्षा करते हुए कहा कि सभी इंसीडेंट कमाण्डर अपने-अपने क्षेत्रों में कम्युनिटी सर्विलेंस टीमों के माध्यम से कार्य में गति लाएं। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जो प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं उनका भी सख्ती से पालन कराएं।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने उक्त आशय के निर्देश शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने एवं जन सामान्य को कोरोना वायरस से बचाव हेतु नियुक्त इंसीडेंट कमाण्डरों की बैठक में दिए। बैठक में नगर निगम ग्वालियर के आयुक्त श्री संदीप माकिन, एडीएम श्री किशोर कन्याल, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य सहित सभी इंसीडेंट कमांडर आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को अपने घरों से बाहर न निकलने की सलाह दें। साथ ही भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी न जाएं। लोग सोशल डिस्टेंस बनाकर रहें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था भी होम डिलेवरी से की जा रही है। जिसमें सुधार कर जोन पर फोन करने पर संबंधित व्यक्ति के घर दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली आवश्यक वस्तुओं की किट उपलब्ध कराई जायेगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि सभी निजी चिकित्सालय खोले जाएं। जहां लोगों के सर्दी-जुकाम का भी इलाज हो। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने हेतु स्मार्ट सिटी मोतीमहल के कार्यालय ग्वालियर में बनाए गए कमाण्ड कंट्रोल रूम में चिकित्सकों की टीमें भी बढ़ाई जाएं एवं वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चिकित्सक द्वारा जन सामान्य की कोरोना से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
कलेक्टर ने कहा कि बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों की होम क्वारेंटाईन कराएं। मेडीकल सर्विलेंस टीम प्रत्येक घर का मोबाइल नम्बर लेकर रखें। बीमार होने की सूचना प्राप्त होने पर सेम्पल लिया जाकर इलाज भी किया जाए। जिसकी सूचना कॉल सेंटर को भी दें। उन्होंने कहा कि सर्विलेंस टीम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग रहकर कार्य करेंगे।