ग्वालियर में भी महाशिवरात्रि बड़े ही धूम धाम से मनाई जा रही है


ग्वालियर के शिवालयों में भी शिवरात्रि बड़े ही धूम धाम से मनाई जा रही है  अचलेश्वर और कोटेश्वर मंदिर सहित सभी शिवालयों को विशेष रूप से सजाया गया है और सभी शिवालयों में देर रात से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है जो कि देर रात तक अनवरत जारी रहेगा। सुरक्षा के लिहाज से सभी मंदिरों के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया ।ग्वालियर के सबसे प्राचीन मंदिरों में शुमार  अचलेश्वर मंदिर पर भक्तों की विशेष भीड़ देखने को मिल रही है, यहां भक्तों मंदिर तक पहुंचाने के लिए चारों तरफ से रास्ते बनाए गए है, स्वयं सेवक भी तैनात किए गए ताकि किसी प्रकार की भक्तों को दर्शन करने में कोई दिक्कत ना हो। भक्त भी भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए धतूरा बेलपत्र और दूध आदि लेकर पहुंच रहे हैं। मंदिर पर पहुंचे भक्तों का कहना है कि उनकी भगवान भोलेनाथ पर विशेष आस्था है उनसे जो भी मनोकामना मांगी गई पूरी जरूर करते हैं यह मंदिर सिंधिया रियासत कालीन मंदिर है। इस बार पर्यावरण के लिहाज से मंदिर पर पॉलिथीन पूरी तरीके से प्रतिबंधित की गई थी जो भक्त पॉलिथीन में प्रसाद या दूध लेकर आ रहे थे उन्हें पात्र में डालने की सलाह दी गई।