ग्वालियर ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी द्वारा1,2,3,4 के तत्वधान में किलागेट चौराहे से हज़ीरे चौराहे तक मशाल जुलूस निकाल कर घरेलू गैस सिलेंडर पर मोदी सरकार द्वारा बढ़ाये गए दाम का विरोध किया गया हज़ीरे चौराहे पर ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र राठौर, शिवसिंह यादव एव इंद्रजीत चौहान ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार आमजन के साथ छलावा करती आ रही है कहती कुछ पर करती कुछ और जब तक मोदी सरकार द्वारा बढ़ाये हुए घरेलू गेस के दाम कम करने का निर्णय नही लेती हैं तब तक हम सिंधिया जी एव प्रद्युम्न सिंह तोमर जी के मार्गदर्शन में अपना विरोध जारी रखेंगे
आभार व्यक्त लोकसभा महासचिव रामअवतार सिंह बैस ने किया
आज के मशाल जुलूस में सर्व श्री इंद्रजीत चौहान,अशोक प्रेमी,रामस्वरूप बरैया,नत्थू सिंह जादोन,ममता चौहान,गीता सिकरवार,केके कुशवाह,अशोक व्याख्याता,रमेश कुशवाह,लक्ष्मण सेंगर,सेलू चौहान,बंटी चौहान,सुभेन्द्र यादव,राजू पाल,जीतू भदौरिया,राहुल पटेल,रामु प्रजापति,जैकी सक्सेना,विक्रम पटेल,रितेश शर्मा,भानु दिखित,गुड्डू यादव,रामु कुशवाह,
आदि लोग उपस्थित रहे
ग्वालियर कोंग्रेस कार्यकर्ताओ ने निकाला मसाल जुलूश