गवालियर यातायात समिति द्वारा पत्रकार व पुलिस के बीच परिचर्चा

ग्वालियर की यातायात कर्मचारियों यातायात समिति द्वारा यातायात सप्ताह के शुभारम्भ पर पत्रकारों और यातायात पुलिस के बीच परिचर्चा का आयोजन किया इस परिचर्चा के दौरान ट्रेफिक पुलिस कर्मियों ने अपनी व्यथा और परेशानियाँ साझा की वहीं शहर में बढ़ते अव्यवस्थित यातायात और सडकों पर लगातार लगते जाम के चलते होने वाली समस्याओं का निराकरण करने के लिए सुझाव दिए वहीं कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने ट्रेफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सुझाव दिए किंतु यहाँ एक बात सभी ने कही कि आम जनता के सहयोग के बिना ट्रेफिक व्यवस्था को नहीं सुधारा जा सकता एक ट्रेफिक कांस्टेबल ने भगवान के मंदिर और श्रद्धा का उदाहरण देकर यातायात के प्रति दायित्वों को भी जनमानस के मन में उतारने की बात कही,अंत में पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने यातायात पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए बिना किसी दबाव के कार्य करने की सलाह दी।


नवनीत भसीन (पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर)