गवालियर पंकज सिकरवार हत्या का एक और आरोपी पकड़ा पड़े अभी की ताजा खबर


ग्वालियर 


- पंकज सिकरवार हत्याकांड का एक और प्रमुख आरोपी रामू तोमर को किया गिरफ्तार।


- हाल ही में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए गब्बर सिंह तोमर के षाथ था और मौके से फरार हुआ था।


- आरोपी रामू तोमर से 32 बोर की रिवाल्वर बरामद, मुरैना में भी कई मामले दर्ज।


- सीएसपी रवि प्रकाश भदौरिया के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने पकड़ा।