निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता एवं मापदण्डों के अनुरूप समय-सीमा में पूर्ण हों – कलेक्टर  निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न 

निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता एवं मापदण्डों के अनुरूप समय-सीमा में पूर्ण हों – कलेक्टर 


निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न


ग्वालियर।कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने भवन एवं सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों एवं निर्माण एजेन्सियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता एवं मापदण्डों के अनुरूप समय-सीमा में पूर्ण हों और यह भी सुनिश्चित करें कि निर्माण कार्य में उपयोग में होने वाली सामग्री की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिससे निर्माण कार्यों में किसी प्रकार का विलम्ब न हो। 


कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने उक्त आशय के निर्देश शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लोक निर्माण एवं पीआईयू, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आदि निर्माण विभागों द्वारा जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री किशोर कान्याल, अपर कलेक्टर श्री टी एन सिंह, अपर कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह व श्री रिंकेश वैश्य सहित लोक निर्माण, पीआईयू के अभियंतागण आदि उपस्थित थे। 
 
कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़कों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की उपस्थिति में संबंधित क्षेत्र के एसडीएम भी निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि कुछ सड़कें जिसमें वन विभाग एवं अन्य विभागों के कारण आपत्ति होने के कारण निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है उन सड़कों के मामलों में अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त होने के पश्चात ही सड़कों के निर्माण के कार्यादेश जारी किए जाएं। उन्होंने संबंधित निर्माण एजेन्सियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य के दौरान रेत, गिट्टी आदि निर्माण सामग्री की उपलब्धता भी सुनिश्चित करें, जिससे निर्माण कार्य में देरी न हो। उन्होंने ऐसे क्षेत्र जहां क्रेशर आदि संचालित हैं उन क्षेत्रों में बनने वाली सड़कों की गुणवत्ता भी बेहतर हो। 
 
कलेक्टर श्री चौधरी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवन के रख-रखाव एवं मेंटेनेंस का कार्य विधिवत रूप से हो। उन्होंने कहा कि 6 नम्बर चौराहे से लाल टिपारा मार्ग के निर्माण में आने वाली समस्याओं का निराकरण अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य समन्वय कर दूर कराने की कार्रवाई करेंगे। 
 
कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों पर कार्यरत श्रमिकों का पंजीयन भवन सहकर्मकार मण्डल के तहत हो, जिससे उन्हें भवन सहकर्मकार मण्डल की योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने हायर सेकेण्ड्री व हाईस्कूल भवन नौगांव के निर्माण हेतु भूमि का गलत चयन करने पर राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री और जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस देने के निर्देश दिए। शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यपालन यंत्री (विद्युत एवं यांत्रिकी) को बैठक में उपस्थित न होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। कार्यपालन यंत्री आरईएस द्वारा बैठक में  प्रजेंटेशन प्रस्तुत न करने के आरोप मे आधा दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। एडीपीसी का भी आधा दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि उनके विभाग से संबंधित निर्माण किए जा रहे भवनों के निर्माण कार्य पर भी वे निगरानी रखें और निर्माण कार्य का जायजा भी लें। 


बैठक में उन्होंने भूमि विवाद के संबंध में संबंधित निर्माण एजेन्सी को संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी से भी चर्चा कर निराकरण की कार्रवाई कराएं। उन्होंने निर्माण विभागों को निर्देश दिए कि ऐसे निर्माण कार्य जिनकी लागत एक करोड़ से अधिक है उनको उपयोगिता प्रमाण-पत्र अपर कलेक्टर श्री रिंकेश वैश्य के ध्यान में लाई जाए। 


बैठक में इन निर्माण कार्यों की हुई समीक्षा  


आयुक्त ग्वालियर भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त राजस्व विभाग के संयुक्त कार्यालय भवन के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा ।  


घाटीगाँव एसडीएम कार्यालय भवन, ईवीएम वीवीपैट, गोदाम निर्माण कार्य की प्रगति, सीपी कॉलोनी, विशेष आवश्यकता वाले छात्रावास का निर्माण, शासकीय उमावि शुक्लहारी का भवन निर्माण कार्य, शाउमावि डीआरपी लाईन का भवन निर्माण, शा. उत्कृष्ट वि. क्र.-1 मुरार का 100 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास भवन, बालिका छात्रावास मोहना एवं हस्तिनापुर की क्षमतावर्धन एवं निर्माण कार्य । 


बालिका छात्रावास करहिया, कार्यालय उप नियंत्रक नापतौल बाउण्ड्रीवॉल का निरीक्षण, शासकीय महाविद्यालय भवन चीनोर के निर्माण कार्य, शासकीय विजयाराजे कन्या महाविद्यालय मुरार का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर परिसर में एक हजार सीटर आधुनिक एवं अध्ययन केन्द्र के निर्माण कार्य की समीक्षा, शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में कम्प्यूटर लैब का निर्माण, आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में 12 कक्षों का निर्माण कार्य । 


नौगांव में हाईस्कूल भवन का निर्माण कार्य, हाईस्कूल भवन बरेठा, हजीरा जिला ग्वालियर में 100 बिस्तर के अस्पताल का निर्माण कार्य, बेहट प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण कार्य, हस्तिनापुर जिला ग्वालियर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विभिन्न श्रेणियों के आवास भवनों के निर्माण कार्य, जीआर मेडीकल कॉलेज के फिजियोलॉजी, एकेडमिक ब्लॉक, बायरोलॉजी, बालक एवं कन्या छात्रावास, एक हजार बिस्तर का अस्पताल, जीआर मेडीकल कॉलेज की बर्न यूनिट, टर्सरी कैंसर यूनिट, जीवाजी विश्वविद्यालय में सामुदायिक भवन, स्वीमिंग पूल, संयुक्त कार्यालय भवन, डबरा एवं ग्वालियर में मेडीटेशन सेंटर, ग्वालियर में ज्ञानोदय विद्यालय के निर्माण कार्य के साथ-साथ एमपीआरडीसी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आदि द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।