बॉलीवुड डेस्क. पूर्व मिस वर्ल्ड और पृथ्वीराज से फिल्मों में डेब्यू कर रहीं मानुषी छिल्लर के पिता के साथ मुंबई के एक मूवर्स और पैकर्स ने 58 हजार रुपए की धोखाधड़ी की। मानुषी के पिता ने पुलिस से की शिकायत में बताया है कि कंपनी के प्रतिनिधि ने उनसे नगद राशि ली थी और उस दिन के बाद से वे लोग पहुंच से बाहर हैं।
मानुषी के पिता डॉ. मित्रा बसु छिल्लर डीआरडीओ में वैज्ञानिक हैं। मुंबई मिरर की खबर के अनुसार उन्हें यह कंपनी ऑनलाइन मिली थी। जिससे उन्होंने डील की। कंपनी के द्वारा रिस्पॉन्स न देने के बाद डॉ. मित्रा ने बान्द्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर लिखवाई है। जिसके बाद पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है