ग्वालियर के जनकगंज थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग पिता की शिकायत पर उसके प्रताडित करने वाले बेटे और बहू के खिलाफ सीनियरि सिटीजन एक्ट और मारपीट एवं प्रताडना की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है बताया गया है कि पीडित हैमंत कुमार ने आरोप लगाया था कि उसका बेटा सौरभ श्रीवास्तव और उसकी बहू आए दिन उसे प्रताडित कर मारपीट करते हैं और रूपयों की मंाग करते हैं एक रोज पहले जब उन्होने बेटे को रूपए नहीं दिए तो उसने अपनी बहू के साथ मारपीट कर हैमंत कुमार को घर से निकाल दिया जिसके बाद पीडित जनकगंज थाने पहंुचा और बेटै के खिलाफ मामला दर्ज कराया।