ग्वालियर राष्टपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का बलिदान दिवस मनाने बाले हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

 


सूबे में गांधी और गोडसे पर सियासत गर्म हैं ... सरकार हिन्दू महासभा के खिलाफ एक्शन मूड में आ गई हैं ...लिहाजा राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का बलिदान दिवस मनाने वाले हिन्दू महासभा के पदाधिकारी नरेश बाथम और अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया  हैं...हलांकि पुलिस के मुताबिक सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र चौहान की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया हैं...हिन्दू महासभा के पदाधिकारी नरेश बाथम पर नाथूराम गोडसे के बिलदान दिवस पर आपत्तिजनक पर्चे बाटने का आरोप हैं...पुलिस ने आरोपी नरेश बाथम और उसके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 153A के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं...फरियादी रविंद्र चौहान ने पुलिस को दिये शिकायती आवेदन में बताया हैं कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ नाथूराम गोडसे के अनुयायियों ने  अपशब्द कहे हैं ..जिससे उनकी और ऐसे तमाम लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँची जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानते हैं...पुलिस ने दावा किया हैं कि ,हिन्दू महासभा के अन्य पदाधिकारियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा ..आपको बता दें कि शुक्रवार को हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यालय में 70 वा बलिदान दिवस मनाया था...इस दौरान गोडसे की पूजा अर्चना की गई और महात्मा गांधी को देश का विभाजन करने वाला नाथूराम गोडसे को गांधी का वध करने वाला बताया गया था...जिसको लेकर राजनैतिक बयानबाजी भी सामने आई थी सरकार ने हिंदू महासभा पर कर्यवाई की बात कहीं थी अब पुलिस ने शिकायती आवेदन को आधार बनाकर हिन्दू महासभा पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया हैं। सिंं