ग्वालियर में लगी धारा 144 लगी होने के दौरान हत्य कर के फरार हुआ आरोपी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने शहर की बेला की बावड़ी से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह पुलिस की चेकिंग से बचकर भागना चाह रहा था। क्राइम ब्रांच पुलिस की गिरफ्त में आए
हत्या के आरोपी सुरक्षा गार्ड राकेश शर्मा उर्फ अक्कू ने 11 नवंबर को दिन दिनदहाड़े दाना ओली में रवि उर्फ कबीर तोमर की गोली मारकर हत्या कर के सनसनी फैला दी थी। इस हत्याकांड के दौरान तीन अन्य लोग भी गोली के छर्रे लगने से घायल हुए थे। क्राइम ब्रांच पुलिस का कहना है कि हत्या करके फरार हुए मुख्य आरोपी राकेश शर्मा उर्फ अक्कू प्राइवेट सुरक्षा गार्ड है। मृतक रवि और उसके भतीजे से स्मैक का नशा करने के दौरान विवाद हुआ था। विवाद इतना बड़ा गया की अक्कू ने रवि उर्फ कबीर तोमर पर गोली से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। मृतक कबीर तोमर का भी अपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है। जनकगंज थाना पुलिस का कहना है कि मृतक रवि उर्फ कबीर तोमर पर 16 से अधिक लूट और चोरी के मामले शहर और शहर के बाहर के थानों में दर्ज है और एक लूट के मामले में कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर बाहर आया था।