ग्वालियर
- सवा महीने बाद भी सिंधिया के पत्र की मंत्री को नही जानकारी,
- सिंधिया ने पंचायत जनप्रतिनिधियों को ट्रांसफर,पोस्टिंग और फंड का इस्तेमाल अपनी मर्जी से करने का अधिकार देने के लिए सीएम को लिखा था पत्र,
- 11 अक्टूबर को सिंधिया ने लिखा था पत्र, जनप्रतिनिधियों की बैठक के बाद लिखा था पत्र,
- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल को नही है जानकारी,
- पंचायतों को अधिकार देने की मांग पर बोले पटेल,
- चुनाव के बाद पंचायतों को नए स्वरूप में लाएंगे, जनप्रतिनिधियों को देंगे भरपूर अधिकार- पटेल,
- प्रदेश में सीएम, सिंधिया जी और दिग्विजय सिंह के बीच अच्छा समन्वय है,
- कमलनाथ जी के मन मे कुछ होता तो विदिशा मेडिकल कॉलेज माधवराव सिंधिया के नाम पर नही होता-पटेल
गवालियर सिंधिया के पत्र की मंत्री को नही है जानकारी