गवालियर
ग्राम बेरजा के ग्रामीणों ने जल एवं स्वच्छता कर की राशि जमा कर
अन्य ग्रामीणों के लिए पेश की मिसाल
ग्वालियर जिले की मुरार जनपद पंचायत की 8 ऐसी ग्राम पंचायतें हैं जो जल कर एवं स्वच्छता कर की बकाया बिल की 22 हजार से अधिक की राशि जमा कर अन्य ग्राम पंचायतों के लिए मिशाल पेश की है। जिससे प्रेरणा लेकर जिले की अन्य ग्राम पंचायतें भी कर की राशि जमा कर सकें।
मुरार जनपद पंचायत की 60 ग्राम पंचायतों में स्वच्छता कर एवं नल जल योजना के तहत जल कर की राशि बकाया है, इसको जमा कराने हेतु मुरार जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने अधिकारियों के दल के साथ ग्राम बेरजा पहुँचकर ग्रामीणों को बकाया जल कर एवं स्वच्छता कर की राशि जमा करने हेतु समझाइश दी। दल के सदस्यों की समझाइश का असर यह हुआ कि बेरजा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने स्वेच्छा से एक साथ ही तीन माह की जल कर की सम्पूर्ण राशि जमा कर दी जो अन्य ग्राम पंचायतों के लिए उदाहरण बनी है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरार ने जल कर की राशि जमा करने के इस पुण्य कार्य के लिए ग्राम बेरजा के ग्रामीणों का पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया और पर्यावरण संरक्षण हेतु ग्रामीणों को कपड़े के बने थैले प्रदाय किए।
जिला प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायतों में बकाया जल कर एवं स्वच्छता कर की राशि जमा कराए जाने हेतु पंचायत समन्वय अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों के गठित दलों द्वारा ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर ग्रामीणों से बकाया कर की राशि एवं नियमित राशि जमा करने का अनुरोध कर रहे हैं। जिसका परिणाम यह रहा कि मुरार जनपद की 8 ग्राम पंचायतों में एक ही दिन में ग्रामीणों ने 22 हजार से अधिक की राशि कर के रूप में जमा करा दी है।