आज दिनांक 22 नवंबर 2019 को दूरदर्शन तिराह थाटीपुर स्थित प्रतिमा अमर शहीद मां वीरांगना झलकारी देवी की जयंती पर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के कार्यकर्ताओं एवं साथियों सहित पहुंचकर माला अर्पण कर श्रद्धांजलि दी इस मौके पर महेश मदुरिया प्रदेश संयोजक अनुसूचित जाति विभाग, शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष कुंदन सिंह खजुरिया, मान सिंह यादव ,अमर सिंह चौहान, विजय परसेडिया , सूरज हलवाई ,शंकर क्षसेले धर्मेंद्र पचौरी कपिल धनतोलिया, नरेश लुडेले, रवि मौर्य, अंकुर खटीक,पवन भरदेलेआदि उपस्थित थे
गवालियर दूरदर्शन तिराह थाटीपुर इस्तिथ वीरांगना झलकारी देवी की जयंती कार्यकर्ताओ ने माला अर्पण व श्रदांजलि दी