*भोपाल से आई  टीम के साथ सी.पी कॉलोनी मुरार में डेरियो पर प्रशासन की कार्यवाही*

*भोपाल से आई  टीम के साथ सी.पी कॉलोनी मुरार में डेरियो पर प्रशासन की कार्यवाही*


ग्वालियर के उपनगर मुरार  के सी.पी कॉलोनी क्षेत्र 7 नंबर चौराहा से एस.एल.पी कॉलेज तक संचालित हो रही डेरियो पर प्रशासन ने छापे की कार्रवाई की
 उक्त छापे की कार्रवाई के दौरान फूड सेफ्टी अधिकारी दो गाड़ियों में सी.पी कॉलोनी क्षेत्र में पहुंचे तथा डेयरियों से सैंपल लिए सैम्पल के वक्त भोपाल से आई टीम भी साथ थी 
 कार्रवाई से डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया


 ज्ञात रहे कि विगत कई दिनों से 7 नंबर चौराहा सी.पी कॉलोनी में संचालित हो रही डेरियो की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी उक्त शिकायत के आधार पर आज प्रशासन ने छापे की कार्रवाई कर डेयरियों से सैंपल भरे