आज साइंस कॉलेज अध्यक्ष (NSUI) यतेंद्र सिंह के नेतृत्व में, साइंस कॉलेज के सभी छात्रों जीवाजी विद्यालय के कुलसचिव श्रीमान मंसूरी जी को ज्ञापन सौंपा।
पहले तो श्रीमान मंसूरी जी ने बच्चों को देखकर व्यस्तता का बहाना बनाने लगे किंतु यतेंद्र सिंह के आग्रह पर उन्होंने बच्चो से बात की परंतु जैसे ही उन्हें ज्ञापन का पता चला वो अपनी कुर्सी छोड़ भाग खड़े हुए फिर यतेंद्र सिंह ने कहा कि कल वह जीवाजी विश्वविद्यालय में एक उग्र आंदोलन करेंगे और सब की सच्चाई को सबके समक्ष दिखाएंगे।
उन्होंने 5 मिनट का समय देते हुए समस्याओं को सुना और 5 दिन के अंतर्गत अभी का निराकरण करने का लिखित में आश्वासन दिया।
अगर 5 दिन के अंतर्गत इन समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो एनएसयूआई एक उग्र आंदोलन करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी जीवाजी विश्वविद्यालय की होगी।
आज साइंस कॉलेज अध्यक्ष (NSUI) यतेंद्र सिंह के नेतृत्व में, साइंस कॉलेज के सभी छात्रों जीवाजी विद्यालय के कुलसचिव श्रीमान मंसूरी जी को ज्ञापन सौंपा।